अजमेर.पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद की ओर से आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और शिक्षकों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए चर्चा करेंगे. पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के जिला अध्यक्ष भागचंद मण्डरावलिया ने बताया कि राजस्थान सरकार के कैलेंडर के अनुसार 20 और 21 सितंबर को जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन सूचना केंद्र में रखा गया है.
अधिवेशन में विभिन्न सत्रों में नवाचारों पर चर्चा होगी. साथ ही शिक्षा जगत में नए कार्यों के जरिए शिक्षा को चार चांद कैसे लगाए जा सकते हैं. इन विषयों पर मंथन होगा. मण्डरावलिया ने बताया कि वर्तमान में कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों को अध्ययन करवाया जा रहा है. आने वाले समय में सरकार नर्सरी से शिक्षा लागू करने जा रही है. उन्होंने बताया कि स्कूलों का संचालन पूरी तरीके से नवोदय की तर्ज पर किया जा रहा है.