ब्यावर (अजमेर). जिले के सदर थाना क्षेत्र के भरकला गांव मे बनी नाड़ी में नहाने के लिए गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से दोनों के शवों को नाड़ी से बाहर निकलवाकर शवों को राजकीय अमृतकौर अस्पताल की मार्चरी में रखवाया. इसके बाद परिजनों की ओर से दिए गए बयानों के आधार पर पंचनामा बनाकर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिए गए.
सीआई सुरेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि भरकला गांव की नाड़ी में दो किशोरों के शव पानी पर तैर रहे है, जिस पर वे मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को ग्रामीणो की सहायता से बाहर निकलवाया. वहीं, मृतकों का नाम भरकला निवासी रफीक पुत्र कचरू और इरफान पुत्र रमेश बताया जा रहा है, जो शनिवार को अपने घरों से चारा लाने की बात कहकर निकले थे. जिसके बाद दोनों का शव सोमवार की सुबह नाड़ी में तैरता मिला.