राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : लूट के मामले में दो आरोपी देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार - राजस्थान की ताजा खबरें

अजमेर पुलिस ने बुधवार को देशी कट्टे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को दबोचा है. मार्बल औद्योगिक क्षेत्र हरमाड़ा रोड़ पर मार्बल व्यवसायी से आरोपियों ने बंदूक की नोक पर एक लाख की लूट की थी.

accused of robbery case, pistol and live cartridges
लूट के मामले में दो आरोपी देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2021, 4:35 AM IST

अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में गांधी नगर थाना पुलिस ने देशी कट्टे के बल पर लूट करने वाले दो आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. मार्बल औद्योगिक क्षेत्र हरमाड़ा रोड़ पर मार्बल व्यवसायी से लुटेरों ने बंदूक की नोक पर एक लाख की लूट की थी. घटना के बाद जेके ट्रेडिंग कम्पनी के पीड़ित जितेंद्र जैन ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी मंगल सिंह और सूरज चोधरी क्षेत्र में बाइक पर रेकी कर देते थे और फिर वारदात को अंजाम. रविवार को गांधी नगर थाना प्रभारी विजय सिंह ने मुखबिर की इतला पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से एक बाइक एक देशी कटटा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं.

ये भी पढ़ें:प्रसिद्ध कव्वाल सईद साबरी का 85 साल की उम्र में निधन

जानकारी के अनुसार 3 मार्च की रात मार्बल एरिया में जेके ट्रेडिंग फर्म संचालक जितेंद्र लोढ़ा को देसी कट्‌टा दिखाकर दो लुटेरे एक लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे. लुटेरों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी थी. दोनों आरोपी अपना चेहरा ढककर वारदात को अंजाम दिया था. लेकिन पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सूरज चौधरी और मंगल सिंह को गिरफ्तार किया है.

आरोपी इससे पहले भी मार्बल एरिया में दो अलग-अलग लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details