किशनगढ़(अजमेर). अजमेर-जयपुर हाईवे पर किशनगढ़ के पास जीवीके टोल प्लाजा पर हादसा हुआ है. टोल पर तेज रफ्तार ट्रक सीमेंट की दीवार में जा घुसा. जिसकी वजह से ट्रक चालक केबिन में फंस गया. जिसको बाहर निकालने की कोशिशें जारी है.
अजमेर-जयपुर हाईवे पर टोल की दीवार में घुसा ट्रक, चालक केबिन में फंसा - टोल दीवार
अजमेर-जयपुर हाईवे पर किशनगढ़ के पास जीवीके टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक सीमेंट की दीवार में जा घुसा. जिसकी वजह से ट्रक चालक केबिन में फंस गया
दरअसल, जीवीके टोल प्लाजा पर मार्बल से भरा एक ट्रक असंतुलित होकर दीवार में जा घुसा. जिसके कारण दीवार टूटकर गिर गई. और ट्रक चालक केबिन में फंस गया. इस दौरान लोगों ने ट्रक चालक को बाहर निकालने की कोशिशें की, लेकिन ट्रक चालक को केबिन से बाहर नहीं निकाल पाए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने से जाम के हालात बन गए.
लोगों की सूचना पर किशनगढ़ शहर थाना सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे और क्रेन मंगवाई. और दीवार में धंसे ट्रक के केबिन से ट्रक चालक को बाहर निकालने की कोशिशें जारी है.