अजमेर.पुष्कर घाटी पर तेज रफ्तार बजरी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक को अजमेर जेएलएन अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर बात कर उसे जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त फाइनल ईयर के नर्सिंग स्टूडेंट है और पुष्कर में अपने दोस्त का जन्मदिन मना कर लौट रहे थे.
अजमेर ग्रामीण क्षेत्र के डिप्टी मनीष बडगूजर ने बताया कि पुष्कर घाटी पर चमत्कारी बालाजी मंदिर के पास यह हादसा हुआ है. तेज रफ्तार बजरी से भरे डंपर ने बाइक पर सवार तीनों युवकों को पीछे से टक्कर मारी थी. बाइक को टक्कर मारने के बाद बजरी से भरा डंपर आगे मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के तुरंत बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में घायल तीनों युवकों को अजमेर जीएलएन अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे जयपुर के लिए रेफर किया गया है.
उन्होंने बताया कि हादसे में देवेंद्र और चिराग नाम के युवकों की मौत हो गई. जबकि गजेंद्र नाम के युवक की हालत गंभीर है. तीनों ही युवक क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. डिप्टी मनीष बडगूजर ने बताया कि हादसे में मृतक देवेंद्र वैशाली नगर अलकनंदा कॉलोनी का निवासी था. वहीं चिराग कोटडा क्षेत्र में रहता था. तीनों दोस्त शुक्रवार रात को अजमेर से पुष्कर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए गए थे. रात करीब 1:15 बजे पुष्कर से अजमेर वापस लौटते हुए पुष्कर घाटी पर स्थित चमत्कारी बालाजी मंदिर के समीप यह हादसा हुआ.