अजमेर.जयपुर रोड़ हाइवे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल के सामने शॉर्ट सर्किट से सीमेंट से भरे ट्रेलर में आग लग गई. आग के चलते ट्रेलर का केबिन देखते ही देखते कबाड़ में तब्दील हो (truck burned to ashes in Ajmer) गया. समय पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया.
सीमेंट से भरे ट्रेलर में लगी आग, चालक-खलासी ने कूदकर बचाई जान, ट्रेलर हुआ जलकर कबाड़ - ट्रेलर के केबिन में आग
अजमेर जिले के किशनगढ़ के जयपुर रोड़ हाइवे पर एक चलते ट्रेलर में आग लग (Truck cabin caught fire) गई. ट्रेलर चालक व खलासी ने समय रहते ट्रेलर से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी व बांदरसिंदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. ट्रेलर का केबिन जलकर कबाड़ में तब्दील हो गया.
ट्रेलर के केबिन में चालक को धुंआ उठता दिखा. समय रहते चालक व खलासी ने बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी व बांदरसिंदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से ट्रेलर को हटवाकर यातायात सुचारु करवाया. पाली से सीमेंट के कट्टे भरकर ट्रेलर जयपुर की तरफ जा रहा था. बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल के सामने चालक को केबिन में धुंआ उठता दिखा. चालक व खलासी ट्रेलर में धुएं का कारण ढूंढ लगे कि इतने में केबिन ने आग पकड़ ली. चालक व खलासी तुरंत नीचे कूद गए. सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची. दमकलकर्मी मोहम्मद नदीम और मोहित व विक्रम ने ट्रेलर में लगी आग बुझाई. बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया. शार्ट सर्किट के कारण ट्रेलर में आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है.