राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में लगाए गए 1000 पौधे - tree plantation

अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में दरगाह कमेटी और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में 1000 पौधें लगाए गए. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान अंजुमन ,सदर मोईन हुसैन चिश्ती की अगुवाई में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया.

अजमेर कायड़ विश्राम स्थली में लगाए गए 1000 पौधे

By

Published : Jul 30, 2019, 11:11 AM IST

अजमेर. कायड़ विश्राम स्थली के दरगाह कमेटी में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में एक हजार पौधें लगाए गए.जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

अजमेर कायड़ विश्राम स्थली में लगाए गए 1000 पौधे

जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें ना सिर्फ पौधों को रोपित करना चाहिए. बल्कि उनकी सही से देखभाल भी करनी चाहिए. तभी यह पौधारोपण कार्यक्रम सफल हो पाएगा. इस खास कार्यक्रम के मौके पर एनसीसी कैडिंडेट की ओर से जिला कलेक्टर शर्मा को 'गार्ड ऑफ ऑनर' सम्मान से सम्मानित भी किया गया.

पढ़ें- 'कैफे कॉफी डे' के मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता,तलाश में जुटी पुलिस

इस खास मौके पर दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान ने कहा कि विश्राम स्थली में लगाए गए पौधे ना सिर्फ कावरियों के ठहरने वाले जाए दिनों के लिए लाभदायक होंगे. बल्कि विश्राम स्थली में होने वाले विभिन्न आयोजनों के दौरान इन पेड़ों से हवा और छाया मिलने से लोगों को सुकून भी मिलेगा.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से दरगाह कमेटी विश्राम स्थली पर पौधारोपण का कार्य कर रही है. उसी तरह आगे भी कई तरह के नवाचार इस श्रेणी में किए जाएंगे.जिससे यह स्थान राज्य के लिए मिसाल बन सके.अंजुमन सदर सैयद मोईन हुसैन चिश्ती ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में सिर्फ कचरा साफ करना ही हमारा मकसद नहीं होना चाहिए. बल्कि माहौल और फ़िजा को भी साफ रखना जरूरी है. इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए.कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर अरविंद कुमार सिंह व कमांडेंट अधिकारी अमन ग्रेवल, अंजुमन सदर मुसव्विर हुसैन, आले बदर ,कायड़ माइंस के संजय खटोड़ ,यूडी खान सहित अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details