राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किशनगढ़ हाईवे को मिलेगा 'एक्सीडेंट जोन' से छुटकारा...ट्रक खड़े करने की जगह होगी तय - किशनगढ़ में ट्रकों को लिए मिलेगी जगह

किशनगढ़ हाईवे पर सर्विस लेन में ट्रक खड़े होने से अक्सर यहां जाम के हालात बन जाते हैं. दुर्घटना के अवसर भी बढ़ जाते हैं. इस समस्या को लेकर किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने अजमेर जिला कलेक्टर से मुलाकात की है. जल्द ही ट्रकों के खड़े होने की जगह तय कर दी जाएगी.

Kishangarh news, Rajasthan news
किशनगढ़ हाईवे पर मिलेगा जाम से छुटकारा

By

Published : Dec 29, 2020, 5:10 PM IST

अजमेर.किशनगढ़ हाईवे पर ट्रक ड्राइवर अक्सर सर्विस लेन में वाहन खड़ा कर देते हैं. ऐसे में बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण जाम लग जाता है और दुर्घटना होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. इस समस्या को लेकर अब शासन-प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है.

किशनगढ़ हाईवे पर मिलेगा जाम से छुटकारा

किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक के प्रयासों से आनेवाले 15 दिनों में किशनगढ़ में ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टर्स को जमीन आवंटित होंगी. एक्सीडेंट जोन बने क्षेत्र को लेकर गंभीरता दिखाते हुए विधायक ने कलेक्टर से मुलाकात कर समस्या को उठाया है.

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आने वाले 10 दिनों में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाकर ट्रांसपोर्ट नगर में अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है. मार्बल मंडी किशनगढ़ के हाइवे के किनारे दोनों तरफ ट्रकों की लंबी कतारों की वजह से हमेशा हादसा होने का डर रहता है. ट्रांस्पोर्टर्स के पास ट्रक खड़े करने की जगह नहीं है. इस कारण कई बार पुलिस और ट्रांसपोर्टर्स के बीच गर्मागर्मी भी हो जाती है. इस समस्या को सुलझाने के लिए किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने पहल की है.

यह भी पढ़ें.अजमेर : 16 जनवरी को समस्त जिला बार और सचिव की होगी बैठक, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

टांक ने बताया कि 15 दिन में किशनगढ़ में ट्रांसपोर्ट नगर में अलॉटमेन्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद ट्रांस्पोर्टरों को अपने ट्रक खड़े करने की जगह उपलब्ध हो जाएगी. जिससे हाईवे के दोनों तरफ ट्रक खड़े नहीं हो पाएंगे और हादसों पर विराम लगेगा. ईटीवी भारत से बातचीत में किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने बताया कि इस मसले में उन्होंने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की है.

कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाकर ट्रांसपोर्ट नगर में एलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू करने एवं लॉटरी निकालने पर सहमति जताई है. टांक ने बताया कि मीटिंग के दौरान ही समस्या के निदान के लिए संपूर्ण रूपरेखा तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details