अजमेर.किशनगढ़ हाईवे पर ट्रक ड्राइवर अक्सर सर्विस लेन में वाहन खड़ा कर देते हैं. ऐसे में बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण जाम लग जाता है और दुर्घटना होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. इस समस्या को लेकर अब शासन-प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है.
किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक के प्रयासों से आनेवाले 15 दिनों में किशनगढ़ में ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टर्स को जमीन आवंटित होंगी. एक्सीडेंट जोन बने क्षेत्र को लेकर गंभीरता दिखाते हुए विधायक ने कलेक्टर से मुलाकात कर समस्या को उठाया है.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आने वाले 10 दिनों में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाकर ट्रांसपोर्ट नगर में अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है. मार्बल मंडी किशनगढ़ के हाइवे के किनारे दोनों तरफ ट्रकों की लंबी कतारों की वजह से हमेशा हादसा होने का डर रहता है. ट्रांस्पोर्टर्स के पास ट्रक खड़े करने की जगह नहीं है. इस कारण कई बार पुलिस और ट्रांसपोर्टर्स के बीच गर्मागर्मी भी हो जाती है. इस समस्या को सुलझाने के लिए किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने पहल की है.