किशनगढ़ (अजमेर).मार्बल नगरी किशनगढ़ के नसीराबाद हाइवे स्थित सिलोरा रीको क्षेत्र खोड़ा माता इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा हो गया. दुखद हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गयी. वहीं, एक श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गया. हादसा फैक्ट्री की निर्माणधीन दीवार गिरने से हुआ. दो युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें- अजमेरः बिजयनगर की 15 पंचायतों में 70 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग
सूचना मिलते ही किशनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन समाज के लोग राजकीय यज्ञनारायण अस्प्ताल पहुचे. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक सुरेश टांक भी अस्पताल पहुंचे और मृतक परिवार को सांत्वना दी. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौप दिए.
फैक्ट्री की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत जानकारी के अनुसार गांव सिलोरा स्थित खोड़ा माता इंडस्ट्री एरिया में बुधवार को एक बड़ा दुखद हादसा हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब रीको इंडस्ट्री एरिया क्षेत्र में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवार पर प्लास्टर कर रहे कारीगरों पर दीवार गिर गई. हादसे में 2 कारीगरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
थानाधिकारी मनीष चारण ने बताया कि दुखद हादसा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शव को राजकीय वाई एन अस्पताल लाया गया. मामले की सूचना पर किशनगढ़ शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची बरहाल घायल का उपचार जारी है.
पढ़ें- कोर्ट परिसर में परिवादी ने ब्लेड से काटी नसें, SDM ने पहुंचाया अस्पताल
बता दें कि हादसे में 30 साल टिकावडा निवासी हंसराज और 28 साल बंसी बागरिया की दर्दनाक मौत हो गई. बरहाल हादसे के बाद एक बार फिर यह बात सवाल बनती नजर आ रही है कि बिना सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर जोखिम में काम करना कितना सही कितना गलत है.