राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नसीराबाद में ऑयल का अवैध कारोबार, 8735 लीटर लुब्रिकेंट पकड़ा - नकली लुब्रिकेंट ऑयल नसीराबाद अजमेर

अजमेर जिले के नसीराबाद में रसद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने 8 हजार लीटर से अधिक अवैध लुब्रिकेंट बरामद किया है. इस कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया जबकि उसके सहयोगी को पकड़ लिया गया.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
नसीराबाद में ऑयल का अवैध कारोबार, 8735 लीटर लुब्रिकेंट पकड़ा

By

Published : Mar 13, 2021, 12:34 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). रसद विभाग ने सदर थाना क्षेत्र नसीराबाद के झड़वासा चौकी के निकट अवैध रूप से चल रहा लुब्रिकेंट ऑयल का धंधा पकड़ा है. विभाग ने 8 हजार लीटर से अधिक नकली लुब्रिकेंट बरामद किया है.

प्रवर्तन निरीक्षक नीरज कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया की जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा को गुंदा चौराहे के निकट विजयनगर मार्ग पर होटल नीलकंठ के पास बने बाडे में लुब्रिकेंट ऑयल की अवैध खरीद-फरोख्त की सूचना नसीराबाद पुलिस उपाधीक्षक से मिली. जिस पर उन्होंने मय टीम मौके पर दबिश दी जहां 47 ड्रमों में लगभग 8735 लीटर लुब्रिकेंट ऑइल भरा मिला जिसे जब्त किया गया.

नसीराबाद में ऑयल का अवैध कारोबार, 8735 लीटर लुब्रिकेंट पकड़ा

मौके से मुख्य आरोपी शंकर सिंह रावत पुत्र नंद सिंह रावत फरार हो गया जबकि उसका सहयोगी नरेंद्र पुत्र सायर सिंह सेंद्रिया निवासी को पकड़ लिया गया. प्रवर्तन निरीक्षक नीरज कुमार जैन ने बताया की आरोपी सहायक नरेंद्र सिंह वहां नौकरी करता है तथा अवैध खरीद-फरोख्त का कार्य वही संभालता है.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस ने 70 सालों तक मिल बांटकर राज किया: बेनीवाल

उन्होंने बताया कि ऑयल एंड ग्रीस एक्ट 1987 के प्रावधानों के तहत ईसी एक्ट 1955 की धारा 3/7 में यह एक दंडनीय अपराध है. इसी के अंतर्गत इसकी एफ आई आर सदर थाना नसीराबाद में भी दी गई है. जिस पर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई आरंभ कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details