ब्यावर (अजमेर). परिवहन विभाग की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को ब्यावर यातायात पुलिस तथा पुलिस मित्रों के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली निकाली गई. शहर के सिटी थाने से शुरू हुई वाहन रैली को यातायात पुलिस दीवान प्रसन्न काठात ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
हरी झंडी मिलने के बाद सिटी थाने से शुरू हुई वाहन रैली भगत चैराहा, मेगा हाइवे, सिटी सिनेमा, चांग गेट, लोहारान चैपड़, गिब्सन हॉस्टल मार्ग, राठीजी की हवेली, नया बास, तेलियान चैपड़, भैरू खेजडा, एकता सर्किल, महादेव छत्री, अजमेरी गेट, सुभाष चैक, एसबीआई सर्किल होते हुए पुनरू सिटी थाने पहुंचकर संपन्न हुई. वाहन रैली में शामिल सभी लोग आमजन को नारों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए यातायात नियमों की पालना का आव्हान कर रहे थे.