अजमेर.सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स के पहले मजार शरीफ से संदल उतारी गई. खास बात यह कि ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर हर रोज चंदन चढ़ाया जाता है. लेकिन वर्ष में एक मर्तबा उतारा जाता है. मजार शरीफ से उतारे गए संदल को पाने की जायरीन में काफी उत्सुकता रहती है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में जायरीन दरगाह में जुटे हैं.
ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स रजब का चांद दिखने पर 22 जनवरी से होगा. इससे पहले ख्वाजा गरीब नवाज की मजार से संदल उतारने की परंपरा रही है. शनिवार को दरगाह के ख़ादिमों ने मजार शरीफ से संदल उतारने की परम्परा का निभाई. इस दौरान आस्ताने शरीफ के बाहर जायरीन का हुजूम लगा रहा. मजार से उतारे गए संदल को खादिमों ने आम जायरीन को तकसीम ( बांटा ) किया.
पढ़ें. Ajmer Sharif Urs 2023: उर्स में तकरीर को लेकर तकरार, बरेलवी बोले माहौल खराब कर रहे चिश्ती
ख़ादिम सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर प्रतिदिन खिदमत के वक्त संदल (चंदन) चढ़ाया जाता है. वर्ष भर मजार पर काफी संदल हो जाता है. दरगाह के ख़ादिम संदल उतारने के बाद उसे आपस में जायरीन को बांटते हैं. कुछ संदल ख़ादिम अपने पास रखते हैं, ताकि कोई अकीदतमंद कभी मांगता है तो उसे देते हैं.