अजमेर.नगर निगम के व्यापारिक प्रतिष्ठानों से यूजर चार्ज की वसूली के निर्णय का व्यापारी विरोध कर (User Charge by Nagar Nigam) रहे हैं. नगर निगम आय बढ़ाने का हवाला देकर यूजर चार्ज लेने का निर्णय ले चुका है. जबकि राजस्थान सरकार ने यूजर चार्ज वसूलने का कोई आदेश जारी नहीं किया.
श्री अजयमेरू व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि नगर निगम जयपुर यूजर चार्ज व्यापारियों पर थोप रहा है. किसी भी जिले में यूजर चार्ज व्यापारियों से नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ व्यापारियों की बैठक भी हो चुकी है, लेकिन कोई निर्णय चार्ज को लेकर नहीं निकला है. लालवानी ने बताया कि सांसद भागीरथ चौधरी ने बैठक में कहा था कि देश में किसी भी संसद क्षेत्र में निकाय की ओर से यूजर चार्ज नहीं लिए जा रहे हैं.
लालवानी का आरोप है कि अजमेर नगर निगम मेयर ब्रजलता हाड़ा कह रही हैं कि (Traders called Ajmer Band) राज्य सरकार ने यूजर चार्ज लेने के आदेश दिए हैं. जबकि राज्य सरकार के स्तर पर ऐसे कोई आदेश नहीं है. उन्होंने कहा कि नगर निगम पहले व्यापारियों से यूजर चार्ज की वसूली करने की भूमिका बना रहा है. इसके बाद रिहायशी मकानों से चार्ज वसूल करेगा. उन्होंने कहा कि व्यापारिक एसोसिएशन ने मंगलवार को बंद का आह्वान किया है. शहर कांग्रेस कमेटी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, अजमेर बार एसोसिएशन, ऑटो, टेम्पो और मिनी बस एसोसिएशन समेत विभिन्न संगठनों ने बंद में समर्थन किया है. आपात सेवा, दवाइयों की सभी दुकानें बंद रहेंगी.