राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : चिकित्सालय की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए सर्व समाज ने निकाला जुलूस...सौंपा ज्ञापन - Bijaynagar News

अजमेर जिले के बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में लंबे समय से चिकित्सकों सहित विभिन्न खाली पदों और चिकित्सालय की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए सर्व समाज के तत्वावधान में एक जुलूस शहर में निकाला गया. वहीं जुलूस के लोगों ने चिकित्सालय परिसर में तहसीलदार को उपखंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन सौंपा.

बिजयनगर जुलूस न्यूज, Bijaynagar Procession News

By

Published : Sep 20, 2019, 8:15 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). राजकीय चिकित्सालय में लंबे समय से चिकित्सकों सहित विभिन्न खाली पदों और चिकित्सालय की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए सर्व समाज के तत्वावधान में एक जुलूस शहर में निकाला गया. रेलवे स्टेशन से शुरू हुए जुलूस में अनेक समाज के लोग समाज सेवी सेवी संस्थान के पदाधिकारी व आमजन मौजूद थे.

चिकित्सालय की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए सर्व समाज ने निकाला जुलूस

बता दें कि चिकित्सालय की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए सर्व समाज ने एकता दिखाई और बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए. वहीं, जुलूस राजकीय चिकित्सालय परिसर में ही बिजयनगर की तहसीलदार स्वाती चौधरी को उपखंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन सौंपा. लगभग 30 से भी अधिक अलग-अलग समाज और समाज सेवी संस्था के लिखित ज्ञापन सौंपे गए.

पढ़ें- राजनीतिक नियुक्तियों का प्रदेश में रास्ता साफ...15 अक्टूबर तक मांगे गए जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों से नाम

समिति के सीए जितेन्द्र पीपाड़ा ने बताया कि ज्ञापन में दिए गए समय अवधि में यदि सरकार और प्रशासन की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है तो ऐसी स्थिति में 25 सितम्बर को संपूर्ण बिजयनगर बंद का आव्हान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बंद के बाद पुन: समिति की बैठक कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे. वहीं, तहसीलदार स्वाति चौधरी ने बताया कि जनभावना को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना प्रेषित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details