अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 15 से 17 नवंबर तक 3 जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी. आयोग ने परीक्षा के 6 विषयों की समय सारणी जारी की (Time table of school lecturer exam 2022) है.
आयोग के सचिव हरजी लाल अटल ने बताया कि 15 से 17 नवंबर तक अजमेर, जयपुर और जोधपुर जिला मुख्यालयों पर परीक्षा का आयोजन होगा. इसमें 15 नवंबर को सुबह 9 से 10:30 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन और दोपहर 2 से 5 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन होगा. 16 नवंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक अंग्रेजी और दोपहर में 2 से 5 बजे तक सामान्य व्याकरण की परीक्षा होगी. 17 नवंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक साहित्य और 2 से 5 बजे तक व्याकरण विषय की परीक्षा का आयोजन होगा.
पढ़ें:RPSC: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 सफलतापूर्वक संपन्न, 6 हजार पदों के लिए हुई परीक्षा
परीक्षा से 4 दिन पूर्व वेबसाइट पर अपलोड होंगे प्रवेश पत्र: आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें.