राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 की समय सारणी जारी, 15 से 17 नवंबर को 3 जिला मुख्यालयों पर होगी परीक्षा - RPSC Sanskrit school lecturer recruitment

आरपीएससी की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 (RPSC Sanskrit school lecturer recruitment) का आयोजन 15 से 17 नवंबर तक जयपुर, अजमेर और जोधपुर जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा. इस परीक्षा के 6 विषयों की समय सारणी आयोग ने जारी कर दी है.

Time table of school lecturer exam 2022 released
प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 की समय सारणी जारी

By

Published : Nov 9, 2022, 5:33 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 15 से 17 नवंबर तक 3 जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी. आयोग ने परीक्षा के 6 विषयों की समय सारणी जारी की (Time table of school lecturer exam 2022) है.

आयोग के सचिव हरजी लाल अटल ने बताया कि 15 से 17 नवंबर तक अजमेर, जयपुर और जोधपुर जिला मुख्यालयों पर परीक्षा का आयोजन होगा. इसमें 15 नवंबर को सुबह 9 से 10:30 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन और दोपहर 2 से 5 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन होगा. 16 नवंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक अंग्रेजी और दोपहर में 2 से 5 बजे तक सामान्य व्याकरण की परीक्षा होगी. 17 नवंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक साहित्य और 2 से 5 बजे तक व्याकरण विषय की परीक्षा का आयोजन होगा.

पढ़ें:RPSC: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 सफलतापूर्वक संपन्न, 6 हजार पदों के लिए हुई परीक्षा

परीक्षा से 4 दिन पूर्व वेबसाइट पर अपलोड होंगे प्रवेश पत्र: आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें.

पढ़ें:प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: ग्रुप सी एवं डी में सम्मिलित विषयों की परीक्षा संपन्न, इतनी रही उपस्थिति

प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड:उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइटhttp://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक (एप्लीकेशन नंबर) और जन्म तिथि से डाउनलोड कर पाएंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी http://sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

पढ़ें:प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: सोशियोलॉजी, ड्राइंग और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा में ये रहा उपस्थिति प्रतिशत

मूल फोटो पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा से वंचित हो सकते है अभ्यर्थी: अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड अपने साथ लेकर आएं. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य मूल फोटो पहचान पत्र इनमें मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि लेकर उपस्थित हो सकते हैं. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पहला करना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details