राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नसीराबाद में उपाध्यक्ष पद के चुनाव में हुआ टाई, लॉटरी निकालने पर भाजपा के शंभू साहू को मिली जीत - अजमेर नसीराबाद नगरपालिका खबर

अजमेर के नवगठित नसीराबाद नगरपालिका में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में टाई हो गया. इस स्थिति में 8 साल की बालिका पंखुड़ी यादव से लॉटरी की पर्ची निकलवाई गई. जिसके बाद भाजपा के शंभू साहू को जीत हासिल हुई.

नसीराबाद नगरपालिका उपाध्यक्ष पद, Nasirabad municipality vice president post
नसीराबाद में टाई के बाद लॉटरी निकालने पर भाजपा की हुई जीत

By

Published : Nov 27, 2019, 8:07 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित नवगठित नसीराबाद नगरपालिका चुनाव में उपाध्यक्ष पद को लेकर हुए मतदान में टाई हो गया. मतगणना के बाद पता चला कि कांग्रेस और भाजपा को 10 –10 मत मिले हैं.

नसीराबाद में टाई के बाद लॉटरी निकालने पर भाजपा की हुई जीत

वहीं मत बराबर मिलने से टाई की स्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर राकेश गुप्ता, कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप सिंह राठौड़ और भाजपा के शंभू साहू की मौजूदगी में 8 वर्षीय पंखुड़ी यादव के हाथ से लॉटरीकी पर्ची निकलवाई गई. जिसमें भाजपा से उपाध्यक्ष पद पर शंभू साहू को जीत हासिल हुई. वहीं उपाध्यक्ष पद पर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो जाने पर पुलिस और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. वहीं लॉटरी के माध्यम से उपाध्यक्ष पद झोली में आ जाने से भाजपा खेमे में भी खुशी छा गई.

पढ़ें:अगर आप चाहते हैं 'कलेक्टर' साहब आप की शादी में आएं तो ध्यान रखनी होंगी ये बातें

बता दें कि मंगलवार को अध्यक्ष पद के चुनाव में भी टाई की स्थिति आ जाने पर रिटर्निग ऑफिसर राकेश गुप्ता ने कालोनी के ही चिराग मंगल से लॉटरी की पर्ची निकलवाई थी. जिसमें अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की शारदा की ताजपोशी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details