नसीराबाद (अजमेर).ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित नवगठित नसीराबाद नगरपालिका चुनाव में उपाध्यक्ष पद को लेकर हुए मतदान में टाई हो गया. मतगणना के बाद पता चला कि कांग्रेस और भाजपा को 10 –10 मत मिले हैं.
वहीं मत बराबर मिलने से टाई की स्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर राकेश गुप्ता, कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप सिंह राठौड़ और भाजपा के शंभू साहू की मौजूदगी में 8 वर्षीय पंखुड़ी यादव के हाथ से लॉटरीकी पर्ची निकलवाई गई. जिसमें भाजपा से उपाध्यक्ष पद पर शंभू साहू को जीत हासिल हुई. वहीं उपाध्यक्ष पद पर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो जाने पर पुलिस और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. वहीं लॉटरी के माध्यम से उपाध्यक्ष पद झोली में आ जाने से भाजपा खेमे में भी खुशी छा गई.