किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ में गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई (Security Agencies Action in Ajmer) से शहर में हड़कंप मच गया. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और एटीएस की टीमों ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के संदेह पर किशनगढ़ निवासी तीन जनों को हिरासत में लिया है. खुफिया विभाग को अंदेशा है कि तीनों शख्स काफी समय से बॉर्डर इलाकों से गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहे थे. तीनों को जयपुर ले जाकर पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, टीमों के किशनगढ़ में दबिश देकर तीन संदिग्धों को हिरासत में (Three Suspects Captured from Kishangarh) ले जाने की घटना से हड़कंप मच गया. यह दिनभर चर्चा का विषय रहा. चौंकाने वाली बात यह रही कि सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई की सूचना की भनक पुलिस तक को नहीं लगी. स्थानीय पुलिस अधिकारी किसी भी तरह की कार्रवाई की जानकारी होने से इंकार करते नजर आए. इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा जानकारी देने के बाद ही हकीकत का पता चल सकेगा.
पढ़ें :राजस्थान : बॉर्डर पार से तस्करी पर BSF की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की 54 किलो हेरोइन पकड़ी
अलग-अलग क्षेत्रों में दी दबिश...
जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार की सुबह अचानक शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और तीनों संदिग्धों को हिरासत में लिया. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अचानक इस कार्रवाई को अंजाम दिया और तीनों संदिग्धों को जयपुर ले जाया गया.