अजमेर.भारतीय अनुसंधान परिषद की ओर से श्रीमान भागवत गीता और कुरान में व्याप्त दार्शनिक विचार और मूल्य विषयक पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन अजमेर में हो रहा है. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय और अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक के संयुक्त तत्वधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. संगोष्ठी में मानवीय समाज को उत्कृष्ट बनाने वाले तत्वों का विश्लेषण, दोनों धर्मों से जुड़े विद्वान जन करेंगे.
दरअसल, संसार के सभी धर्म, प्रकृति के साथ मनुष्य सुसंस्कृति का समन्वय बैठाकर मानवीय जीवन स्तर को सुसंस्कृत बनाने का अद्भुत कार्य करते हैं. इन्हीं तत्वों पर मंथन शनिवार से शुरू किया गया है, जो कि 17 जून तक तीन दिवसीय संगोष्ठी के रूप में होगा. हालांकि, संगोष्ठी के पहले दिन उद्घाटन सत्र में भारतीय अनुसंधान परिषद के चेयरमैन प्रोफेसर आरसी सिन्हा, मुख्य अतिथि रहे. इसमें राजस्थान सहित भारत के 8 राज्यों से आए प्रतिभागी विषय अनुसार पत्र वाचन करेंगे. पहले दिन गीता और कुरान के जानकार विद्वानों ने दोनों ही धार्मिक पुस्तक की मनुष्य जीवन में उपयोगिता पर अपने विचार रखें.