किशनगढ़ (अजमेर).मार्बल सिटी किशनगढ़ के गांधीनगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नकबजनी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सूने मकान का ताला तोड़ चोरी की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया था.
पुलिस के मुताबिक 14 सितंबर को रामदेव कॉलोनी निवासी भुपेंद्र सिंह ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया था. इसमें बताया कि 10 सितंबर को उसके भाई की पत्नी का निधन हो गया था. ऐसे में सभी परिजन मकान में ताला लगाकर गांव मिदियान नागौर गए थे. इस बीच मकान सूना होने पर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नकदी के साथ ही जेवर चोरी कर ले गए. पुलिस ने टीम का गठन किया.