राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: लॉकडाउन के दौरान चोरी करने वाले तीन नकबजन गिरफ्तार...डिजिटल कैमरा और मोबाइल फोन बरामद - अजमेर में तीन नकबजन गिरफ्तार

अजमेर के एक गोदाम का ताला तोड़कर डिजीटल कैमरा और मोबाइल की चोरी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक डिजिटल कैमरा और मोबाइल फोन बरामद की गई है.

ajmer latest news, राजस्थान हिंदी न्यूज
अजमेर में तीन नकबजन गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2020, 3:21 PM IST

अजमेर.लॉकडाउन के दौरान 7 महीने पहले एक गोदाम से कैमरा और मोबाइल की चोरी हो गई थी. इस मामले में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

अजमेर में तीन नकबजन गिरफ्तार

थाना उप निरीक्षक भीम सिंह में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के आदेश के बाद नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहे हैं. जिसके लिए टीम गठित करके कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान 28 मार्च को महेश्वरी ट्रेडर्स के गोदाम में चोरी की वारदात हुई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.

यह भी पढ़ें. अजमेर में भू-माफिया का आतंक...मारपीट कर जमीन हड़पने की कोशिश

पुलिस ने गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम देने के आरोपी भगवान नंद शास्त्री बस्ती निवासी पिंटू पुत्र रामेश्वर उर्फ धुलया सांसी, श्रवण उर्फ सोनिया पुत्र गोवर्धन सांसी, सोहन पाल उर्फ सोनू पुत्र नारायण शास्त्री को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक डिजिटल कैमरा और मोबाइल भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details