अजमेर.लॉकडाउन के दौरान 7 महीने पहले एक गोदाम से कैमरा और मोबाइल की चोरी हो गई थी. इस मामले में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
थाना उप निरीक्षक भीम सिंह में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के आदेश के बाद नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहे हैं. जिसके लिए टीम गठित करके कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान 28 मार्च को महेश्वरी ट्रेडर्स के गोदाम में चोरी की वारदात हुई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.