अजमेर. देश में स्थानीय बाजार को सशक्त बनाने के लिए 'वोकल फॉर लोकल' का नारा दिया गया है. अजमेर के विद्या भारती स्कूल ने मौखिक नारेबाजी से एक कदम आगे बढ़ाते हुए स्वदेशी सामान तैयार करने की दिशा में अभिनव पहल की है. स्कूल में स्वदेशी लड़ियों के निर्माण के लिए बाकायदा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला है और यहां निर्मित स्वदेशी सजावटी लड़ियां हजारों की संख्या में बाजार में भी उतर चुकी हैं.
स्वदेशी, स्वरोजगार और स्वावलंबन...
इस दीपावली चीन के सामान के बहिष्कार को लेकर विद्या भारती ने मुहिम चलाई है. जिसके तहतो स्थानीय लोगों को स्वरोजगार प्रदान करते हुए प्रशिक्षण देकर विद्युत लड़ियां तैयार करवाई जा रही हैं. तैयार लड़ियों को मार्केट तक भी पहुंचा दिया गया है.
पढ़ें- अजमेर: पर्यटकों को धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाएगा निगम, दो रूट किए निर्धारित
चीन का सिर्फ मौखिक बहिष्कार नहीं...
स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना का कहना है कि चीन के सामान के बहिष्कार की बातें अक्सर कही जाती हैं, लेकिन इससे निजात दिलाने के लिए विकल्प के तौर पर देशी माल का मार्केट में उतरना भी जरूरी है. लोग मजबूरी में चीनी सामान खरीदते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए विद्या भारती ने सहकार भारती के सहयोग से विद्युत लड़ियां बनाने का काम शुरू किया. इस काम में अब तक 200 लोग जुड़ चुके हैं और दो हजार लड़ियां बनकर मार्केट में पहुंच गई हैं. उबाना ने कहा कि लड़िया बनाने के लिए सहकार भारती की ओर से रॉ मटेरियल प्रदान किया जा रहा है. वहीं विद्यालयों में इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पिछले कुछ ही दिनों में काफी लोगों ने रुचि लेते हुए काम शुरू किया है. अन्य लोगों को भी इस काम में जोड़ा जा रहा है.