राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, खाते से कटे 30 हजार रुपए - ऑनलाइन ठगी न्यूज

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के खानपुरा के एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. युवक ने बताया कि एक कॉल आने के बाद उसके खाते से तीस हजार रुपए कट गए. जिस पर उसने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.

Online Fraud in Ajmer, अजमेर न्यूज

By

Published : Sep 30, 2019, 8:51 PM IST

अजमेर. पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता फैलाने के बाद भी ऑनलाइन ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.इसी क्रम में सोमवार को रामगंज थाना क्षेत्र के खानपुरा का रहने वाला जावेद नाम का युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. जिसके खाते से अज्ञात बदमाशों ने 30 हजार रुपये निकाल लिए.

पढ़ें- अलवर में नवरात्र की धूम, डांडिया और गरबा पर झूमे शहरवासी

जावेद को खाते से 30 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया तो उसको ठगी का पता चला. जिसके बाद जावेद की शिकायत पर रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जावेद का कहना है कि किसी अनजान नंबर से उसके पास कॉल आया और कॉल उठाते ही उसके खाते से 30 हजार रुपये कट गए. जबकि उसने किसी को भी ओटीपी भी नहीं दिया था. जावेद ने कहा कि उसका कोटक महिंद्रा में खाता है.

अजमेर में एक युवक से तीस हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी

जिसके बाद वह बैंक पहुंचा और उसने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन चेक किया. तो उसके खाते से 30 हजार निकाले जाने की जानकारी मिली. जिस पर जावेद ने अज्ञात बदमाशों द्वारा पैसे निकालने का मामला थाने में दर्ज कराया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details