राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में चोरों के हौसले बुलंद, गोदाम से नगदी सहित तीन लाख का माल हुआ चोरी - stole goods and cash from shop in Ajmer

अजमेर में चोरों के हौसलें बुलंद हैं. रविवार की रात रामगंज थाना और क्लॉक टॉवर थाना में दो अलग-अलग दुकानों और एक गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान और नकदी चोरी कर लिया.

theft in ajmer, अजमेर न्यूज
ताला तोड़कर चोरी

By

Published : Aug 31, 2020, 2:21 PM IST

अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर चोरों ने एक गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें चोरों ने दुकान से लगभग 3 लाख का माल चोरी कर लिया है.

गोदाम में चोरी

गोदाम संचालक महेश ने रामगंज थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं महेश ने बताया कि गोदाम के कुछ दूरी पर ही उसकी दुकान बनी है लेकिन चोरों ने देर रात में गोदाम पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. महेश ने जानकारी देते हुए बताया कि राशन सामान के कट्टों को टेंपो में लोड कर चोर देर रात फरार हो गए. उसे पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसके गोदाम के ताले टूटे हुए पड़े हैं और सामान चारों और बिखरा हुआ है. जिस पर महेश खुद मौके पर पहुंचा तो गोदाम के ताले टूटे हुए पड़े थे. सामान के साथ-साथ नगदी भी चोर चोरी कर ले गए. जिस पर तुरंत महेश ने रामगंज थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी. वही रामगंज थाना पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है. बता दें कि सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हुई है. जिसमें टेंपो चालक नजर आ रहा है. पुलिस CCTV के आधार पर जांच में जुट गई है.

90 हजार की नगदी और 82 हजार का माल लेकर चंपत

वहीं दूसरी वारदात शहर के क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र में हुई. जिसमें मलुसर रोड पर रहने घर के बाहर बनी दो दुकानों के ताले तोड़कर चोर सामान ले गए. दुकानदार राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उन्हें सुबह इस बात की सूचना दी कि घर के बाहर दोनों दुकानों के ताले टूट गए हैं. जिस पर वह मौके पर पहुंचे और क्लॉक टावर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिस पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना भी किया गया.

यह भी पढ़ें.अंतरराज्यीय टटलू गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, लाखों की नकदी और ATM कार्ड बरामद

वहीं राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकान में लगभग 90 हजार की नगदी 82 हजार का माल रखा था. जिस पर चोरों ने माल समेत नकदी पर हाथ साफ कर लिया. जहां पीड़ित राजेश ने बताया कि उसकी मां एबीसी के पैसे भी गोदाम में रखे थे. जिसे चोरों चोरी कर लिए गए.

ताला तोड़कर चोरी

पीड़ित का कहना है कि जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई जैसे-तैसे जोड़कर अपना घर चला रहे थे. कोरोना माहमारी के बीच पहले ही लोगों की हालत खराब हुई है. उसके बाद चोरी की वारदात ने उनके लिए मुसीबत बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details