राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर नगदी और ज्वेलरी पर किया हाथ साफ - अजमेर हिंदी न्यूज

अजमेर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. एक बार फिर मदार क्षेत्र में एक बंद पड़े मकान में चोरों ने नगदी और ज्वेलरी चोरी कर ली. मकान मालिक जब घर लौटे तो चोरी की वारदात का पता चला.

theft in house Ajmer, Ajmer news
अजमेर में बंद पड़े मकान में चोरी

By

Published : Nov 9, 2020, 10:46 AM IST

अजमेर.शहर में चोरी का सिलसिला लगातार जारी है. चोर सूने मकान और दुकान को लगातार निशाना बनाने रहे हैं. फिर से मदार क्षेत्र में 15 दिन से बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया.

अजमेर में बंद पड़े मकान में चोरी

मकान मालिक घर लौटे तो उन्हें चोरी की सूचना मिली. मदार माधव कॉलोनी निवासी गायत्री गहलोत ने रिपोर्ट दी है. पीड़िता 15 दिन से अपने पीहर गई हुई थी, जब वह माधव कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंची तो मुख्य दरवाजे का मेन नेट का ताला तो सही मिला लेकिन अंदर के मकान के दरवाजे के ताले नदारद थे. अंदर देखने पर सारा सामान बिखरा हुआ था. चोर मकान से नकदी व कीमती सामान चुरा कर ले गए. सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें.जयपुर में चोर मस्त, पुलिस पस्त...अब गारमेंट फैक्ट्री में लाखों रुपये की चोरी का CCTV फुटेज आया सामने

पीड़िता के भाई मनीष ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन 15 दिन से श्रीनगर रोड शर्मा स्तिथ मां के घर पर रह रही थी. जब वह साफ-सफाई के लिए वह माधव कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंची तो घर के ताले टूटे हुए थे. दान चोरों ने मकान में तीन अलमारियों के ताले तोड़कर नगदी ज्वेलरी चोरी कर ले गए. मनीष ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त भी नहीं है. जिसको लेकर लगातार चोरी की वारदातें हो रही है.

साढ़े तीन लाख का बाड़दाना चुराने के आरोपी गिरफ्तार

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बकरा मंडी के पास पोल्ट्री फार्म से बारदाना चुराने वाले गिरोह को दबोच में कामयाबी हासिल की है. इस गिरोह में दो युवक व एक महिला भी शामिल हैं. आरोपी ने चोरी का माल कबाड़ी के यहां बेच दिया था.

थाने के हेड कांस्टेबल शीनू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खानपुर निवासी फैजल खान ने रिपोर्ट दी थी. जिसमें बताया कि बकरा मंडी स्थित पोल्ट्री फार्म के गोदाम से बाड़दाना चोरी कर ले गए. चोरी किए गए बाड़दाने की कीमत साढे तीन लाख रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details