पुष्कर(अजमेर). तीर्थ नगरी पुष्कर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है. बीते आठ दिनों में कस्बे के रिहाईशी इलाकों से 5 बड़ी चोरी की वारदाते सामने आई है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर अब सवाल उठने लगे है.
सोमवार देर रात चोरों ने अपनी मौजूदगी की एहसास पुष्कर पुलिस को थाने से चंद कदमो की दूरी पर दो दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर करवा दिया. चोरों ने पहली वारदात रेडीमेंन्ट गारमेंट्स की दुकान पर अंजाम दी जहां 20 हजार नकदी और जरूरी दस्तावेज सहित लगभग 15 हजार के कपड़े और जूतों पर हाथ साफ कर दिया. वहीं दूसरी वारदात चोरों ने कलर पेंट की दुकान पर अंजाम दी जहां से दुकान के गुल्लक से 15 हजार की नकदी चोरी कर ली.