राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुष्कर में नहीं रूक रहा चोरी सिलसिला, थाने से चंद कदमों की दूरी पर 2 दुकानों में लगाई सेंध - पुष्कर न्यूज

अजमेर के पुष्कर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते 8 दिनों में कस्बे में 5 चोरी की वारदातें सामने आई है. बीती रात को एक बार फिर चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया हैं.

ajmer news, ajmer police news , theft in pushkar, पुष्कर में चोरी,

By

Published : Sep 2, 2019, 4:54 PM IST

पुष्कर(अजमेर). तीर्थ नगरी पुष्कर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है. बीते आठ दिनों में कस्बे के रिहाईशी इलाकों से 5 बड़ी चोरी की वारदाते सामने आई है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर अब सवाल उठने लगे है.

2 दुकानों में चोरों ने लगाई सेंध

सोमवार देर रात चोरों ने अपनी मौजूदगी की एहसास पुष्कर पुलिस को थाने से चंद कदमो की दूरी पर दो दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर करवा दिया. चोरों ने पहली वारदात रेडीमेंन्ट गारमेंट्स की दुकान पर अंजाम दी जहां 20 हजार नकदी और जरूरी दस्तावेज सहित लगभग 15 हजार के कपड़े और जूतों पर हाथ साफ कर दिया. वहीं दूसरी वारदात चोरों ने कलर पेंट की दुकान पर अंजाम दी जहां से दुकान के गुल्लक से 15 हजार की नकदी चोरी कर ली.

पढ़ें:ISRO ने रचा इतिहास, ऑर्बिटर से अलग हुआ लैंडर 'विक्रम'

गौरतलब है कि 8 दिनों में 5 चोरी की वारदात होने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है. साथ ही पुष्कर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो में आये दिन चोर वारदात को अंजाम देकर भाग जाते है और महीनों बीत जाने के बाद भी नतीजा सिफ़र ही रहता है. इतना ही नही कुछ महीनों पूर्व विदेशी पर्यटकों से हुई बैग छीनने की चार वारदातों से पुष्कर की छवि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी धूमिल हुई है जिनका खुलासा आज तक नही हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details