अजमेर.जिले के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित न्यू रेलवे कॉलोनी निवासी योगेश मिश्रा के यहां अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर चोरी करने की वारदात सामने आई है. पीड़ित योगेश ने जानकारी देते हुए बताया कि वह और उसका पूरा परिवार कोटा रहता है.
अजमेर : मकान मालिक सोते रहे...चोर ले उड़े 50 हजार की नकदी - अजमेर
अजमेर शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आयेदिन होने वाली आपराधिक वारदातों लगाम नहीं लग पा रही है. अपराधियों के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही है.
चोर ले उड़े 50 हजार की नकदी
बता दें कि योगेश अपने ससुराल आया हुआ था और पूरा परिवार घूम कर वापस घर आया और थकान के कारण गहरी नींद में सो गया. मकान के ऊपरी हिस्सा काफी समय से बंद पड़ा था. पीड़ित योगेश ने बताया कि ऊपर छत से कुछ चोर उनके घर में घुस गए और उनकी पेंट में रखा पर्स और उनकी धर्मपत्नी का पर्स चुराकर ले गए. जिसमें करीब 45 से 50 हजार की नकदी थी. पीड़ित योगेश की रिपोर्ट पर रामगंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.