बिजयनगर (अजमेर). रेलवे स्टेशन रोड स्थित गौरव टावर में अज्ञात चोरों ने गुरुवार रात VIVO मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर के दुकान से लगभग 10 लाख रूपए के मोबाइल फोन की चोरी कर लिए. सूचना पर बिजयनगर पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है.
पढ़ें-अजमेरः बड़ी संख्या में जायरीन ने अदा की उर्स के जुम्मे की नमाज
वीवो डिस्ट्रीब्यूटर रवि डाड ने बताया कि प्रथम तल पर स्थित दुकान से अज्ञात चोरों ने पीछे की गली से खिड़की के अंदर घुस कर लगभग 10 लाख कीमत के 40 से 50 मोबाइल उड़ा ले गए. शुक्रवार को जब हम ऑफिस पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला.
अजमेर दरगाह शरीफ में कुल की रस्म अदा, केवड़े और गुलाबजल से हो रही धुलाई
छोटे कुल की रस्म के लिए अजमेर दरगाह मेंं काफी तादाद में जायरीन अजमेर शरीफ में रुके हुए हैं. कुल की रस्म की अदा में दरगाह शरीफ जायरीनों से भरी हुई है. ख्वाजा के दीवाने गुलाबजल से दरगाह शरीफ में आस्ताने शरीफ के चारों ओर बनी दीवारों को धोते हुए नजर आ रहे हैं. यह सिलसिला देर रात तक इसी प्रकार चलता रहा, जो शुक्रवार को भी जारी रहेगा.
शुक्रवार सुबह कुल की रस्म के लिए सुबह 9 बजे आस्ताना शरीफ आम जायरीन के लिए बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान खादिम समुदाय के लोग मजार शरीफ पर गुस्ल की रस्म को अदा करेंगे. जायरीनों की ओर से सुबह दरगाह के विभिन्न स्थानों की धुलाई गुलाब जल से की जाएगी. गुलाबजल और केवड़े से कुल के छींटे देने का सिलसिला चला. शुक्रवार को 12 बजे कुल की रस्म जुम्में की नमाज अदा होगी. वहीं 1 बजे इस बार कुल की रस्म और जुम्मा एक ही दिन होने से समय में बदलाव किया गया है.