अलवर गेट (अजमेर). जिले के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है. जहां नाका मदार जेपी नगर में चोरों ने सूने घर को अपना निशाना बनाया है. जेपी नगर मदार में रहने वाले ओम प्रकाश ओझा ने बताया कि वारदात के दिन वो घर पर मौजूद नहीं थे और किसी पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे.
चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना, 2 लाख नगदी समेत 9 तोला सोना लेकर फरार - theft news in ajmer district
अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है. जहां नाका मदार जेपी नगर में ओम प्रकाश ओझा के मकान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.
Theft incident in Alwar , अलवर में चोरी की वारदात
पढ़ें-बीजेपी सदस्यता अभियान को मिली गति, अब चला मॉनिटरिंग का दौर
वहीं जब ओम प्रकाश घर लौटे तो उनके होश उड़ गए. घर में सारा समान बिखरा पड़ा था. ओझा ने बताया कि चोरों ने घर से दो लाख रूपए कैश सहित 9 तोला सोना पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद मामले की सूचना अलवर गेट थाना में दी गई. सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस ने ओम प्रकाश के घर पहुंच मौका मुआयना किया. साथ ही अज्ञात चोरों के खिलाफ वारदात का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.