अजमेर. जिले में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है. जिले के आदर्श नगर थाना इलाके में स्थित एक सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया और वहां से ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
पीड़ित ने बताया कि 29 जनवरी को सास की मां की तबीयत खराब होने पर वह उसके पति के साथ मसूदा चली गई. वहीं, आनंद की बेटी ने मकान के ताले टूटने की सूचना उसे फोन पर दी. सूचना पर दिलीप सिंह लौटे तो देखा मकान में बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवर और 30 हजार की नगदी चोर ताला तोड़कर चोरी कर ले गए हैं. दिलीप की रिपोर्ट पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.