अजमेर. शहर में चोरी का सिलसिला लगातार जारी है. देहली गेट घांची मोहल्ले में दिनदहाड़े चोर ने LED टीवी सहित लाखों के आभूषण और नकदी पार कर दिया. लेकिन लोगों को इसकी भनक लग गई और तत्काल एक युवक को दबोच कर उसकी धुनाई भी कर दी.
लोगों ने पकड़े गए चोर को गंज थाना पुलिस को सौंप दिया है. देहली गेट घांची मोहल्ला निवासी कुसुम ने जानकारी देते हुए बताया, कि उनके परिवार के लोग पैतृक निवास पर गए थे. घर में उनके ससुर और चाची सास थी. पीछे से चोर उनके मकान में दाखिल हो गया. उसने लोहे की अलमारियां, ट्रंक और अटेचियों को खंगाला. चोरों ने अलमारी में रखी सोने की बालियां, रखड़ी ,चांदी की पायजेब, चांदी के कंगन और दूसरे आभूषण चुरा लिए.