राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में कोरोना संक्रमण पसार रहा है पैर, मार्च माह में अब तक 249 मरीज आए सामने - Corona in Ajmer

अजमेर में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं आमजन कोरोना गाइडलाइन की अवमानना करते नजर आ रहे हैं. वहीं चिकित्सा विभाग ने बढ़ते संक्रमण केस को देखते हुए सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

अजमेर में कोरोना संक्रमण, corona cases in Ajmer
अजमेर में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी

By

Published : Mar 21, 2021, 7:02 AM IST

अजमेर. अजमेर में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है. मार्च महीने में 249 मरीज अभी तक सामने आ चुके हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच के निर्देश जारी कर दिए है. इससे कोरोना के और भी मरीज सामने आने की संभावना है.

अजमेर में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी

कोरोना का खतरा टला नहीं है बल्कि फिर से कोरोना पैर पसार रहा है. बाजारों और सामाजिक गतिविधियों को देखें तो लगता नहीं है कि कोराना कभी आया भी था और खत्म भी हो चुका है. लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक मास्क, सैनिटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना बंद कर दिया है. मार्च माह में मिले अधिकांश कोरोना के मरीज संपर्क की वजह से पॉजिटिव हुए हैं. इनमें ज्यादातर बाहर से आने वाले लोग और शादियों में शरीक होकर कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए है. विभाग ने पुनः कोरोना मरीजो की कांटेक्ट हिस्ट्री जुटाना शुरू कर दिया है. शनिवार को जिले में 29 मरीज सामने आए है.

यह भी पढ़ें.अजमेर में दिशा की बैठक में 7 विधायक रहे अनुपस्थित

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि लोग कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. इस लापरवाही की वजह से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. डॉ. सोनी ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री डॉ. रघु शर्मा 2 दिन से लगातार कोरोना को लेकर जिलों में किए जा रहे कामों की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि विभाग जन जागरूकता अभियान चलाए हुए थे लेकिन कोरोना के लेकर जो गाइडलाइन सरकार की ओर से जारी की गई है, उसकी पालना यदि की जाएगी. तभी कोरोना की रोकथाम संभव है. उन्होंने बताया कि लोगों ने मास्क लगाना कम कर दिया है. शादी ब्याह में शरीक होने वाले लोग मास्क नहीं लगाते हैं.

यह भी पढ़ें.Rajasthan Corona Update: 445 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,24,948

पिछले दिनों कोरोनावायरस मरीजों से मिली जानकारी से सामने आया है कि वह बाहर होकर आए हैं. इनमें कुछ कुंभ मेले में भी गए थे. उन्होंने बताया कि 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज किशनगढ़ से आए हैं. एक दूसरे से संपर्क में आकर एक ही परिवार के कई लोग भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य अपनी जगह जारी है. जिले में 1 लाख से भी ज्यादा बुजुर्गों को वैक्सीन लगा दी गई है. सीएमएचओ डॉ. केके सोनी ने आमजन से अपील की है कि वह है मास्क लगाना ना छोड़े और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाना बंद करें. साथ ही सरकार की गाइडलाइन की पालना करें, तभी कोरोना के संक्रमण से बचाव हो पाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी वेव कई राज्यों में आ चुकी है. जिससे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे सभी चिकित्सकों को सैंपललिंग बढ़ाने के निर्देश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में दिए हैं. जिन क्षेत्रों में एक घर से अधिक सदस्य कोरोना पॉजिटिव हुए तो वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर पुलिस और प्रशासन से सहयोग लेकर के जो पूर्व में कार्रवाई की जाती थी, वह उन्हें शुरू की जाएगी. डॉ. सोनी ने बताया कि कोना पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री भी जुटाई जा रही है. जिससे उसके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा सके. बता दें कि 6 कोरोना मरीज जेएलएन अस्पताल में भर्ती किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details