अजमेर. शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने में अजमेर पुलिस नाकाम साबित हो रही है. अभय कमांड सेंटर होने के बावजूद शहरभर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही.
शहर के कोतवाली थाना इलाके में 15 अप्रैल को देर रात कैसरबाग चौकी के निकट मोबाइल की दुकान पर एक चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यह पूरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. हैरान करने वाली बात यह है कि बजरंगगढ़ मुख्य मार्ग पर बनी इस दुकान पर चोरों ने शातिराना तरीके अंजाम दिया.
VIDEO: अजमेर में चोरों ने बनाया मोबाइल शॉप को निशाना चोर ने अपनी ट्राईसाईकिल के चारों और थैली की ओट लगाकर अपने परिवार के साथ दुकान के ताले तोड़े और उसमें रखे महंगे मोबाइल समेत 50 हजार नगदी उड़ा ले गए. चोर लगभग 2 घंटे तक वह वहीं रहा लेकिन पूरे घटनाक्रम पर किसी व्यक्ति की भी नजर नहीं पड़ी.
दुकानदार संदीप बंसल ने कोतवाली थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है.