अजमेर.शहर के मुख्य चौराहे पर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक बंद होटल को चोरों ने निशाना बना लिया. होटल में लगी 17 एलईडी टीवी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. जिसके बाद होटल मालिक की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ क्लॉक टावर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. क्लाक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि होटल मालिक हर्षद तालेड़ा ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
साथ ही उन्होंने बताया कि होटल गांधी भवन चौराहे पर रेलवे परिसर में तालेड़ा स्क्वायर में हैं. जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बाद से ही होटल बंद था. वहीं होटल संचालन शुरू करने के उद्देश्य से शुक्रवार को होटल खोली गई थी. जहां होटल के भीतर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ मिला. चोरों ने शॉपिंग मॉल में घुसकर होटल के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर भीतर से 17 एलईडी चुरा ली.