राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर के एक सूने मकान में हुई चोरी, लगभग 1 लाख का उड़ाया माल - अजमेर पुलिस खबर

अजमेर में चोरियों की वारदातें बढ़ने लगी हैं. बुधवार को शहर में चोरों ने रामप्रताप सिंह के सूने मकान पर धावा बोला. चोर यहां से लाखों का सामान चुरा ले गए.

अजमेर में चोरी खबर, ajmer theft news

By

Published : Oct 19, 2019, 3:25 PM IST

अजमेर.शहर में चोर नए-नए तरीकों से चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं. चोरियों के आंकड़ें की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा चोरियां क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में की जा रही हैं. बता दें कि रीजनल कॉलेज पुष्कर रोड स्थित कोटड़ा इलाके में चोरों ने रामप्रताप सिंह के सूने मकान पर धावा बोला.

अजमेर के एक सूने मकान में हुई चोरी

बता दें कि, सिंह परिवार पारिवारिक कारणों से पिछले 3 से 4 दिनों से कड़ेल गांव गया हुआ था. पीछे से चोर 40 हजार रुपए नकद और 2 चांदी की अंगूठियां ले गए. कुल चोरी करीब 1 लाख की बताई जा रही है. वहीं थाना पुलिस ने राम प्रताप सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:'हाइब्रिड मेयर' चुनने को लेकर यूडीएच मंत्री ने दिया 'संभावनाओं' का तर्क, विपक्ष ने कहा - काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है

वहीं पेशे से अध्यापक रामप्रताप नें जानकारी देते हुए बताया कि, उनकी माता जी और उनकी बेटी यहां पर निवास करती हैं. वे दोनों ही पिछले कई दिनों से दीपावली की सफाई को लेकर अपने गांव कड़े गईं हुईं हैं. बुधवार को जब वे घर पहुंचे तो, घर का ताला टूटा मिला. साथ ही अंदर लाइट में पंखे चालू थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details