अजमेर.शहर में चोर नए-नए तरीकों से चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं. चोरियों के आंकड़ें की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा चोरियां क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में की जा रही हैं. बता दें कि रीजनल कॉलेज पुष्कर रोड स्थित कोटड़ा इलाके में चोरों ने रामप्रताप सिंह के सूने मकान पर धावा बोला.
बता दें कि, सिंह परिवार पारिवारिक कारणों से पिछले 3 से 4 दिनों से कड़ेल गांव गया हुआ था. पीछे से चोर 40 हजार रुपए नकद और 2 चांदी की अंगूठियां ले गए. कुल चोरी करीब 1 लाख की बताई जा रही है. वहीं थाना पुलिस ने राम प्रताप सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.