अजमेर. ब्यावर में एक बार फिर पुलिस की रात्रीकालीन गश्त व्यवस्था धरी की धरी रह गई. ननिहाल में ईद का त्योहार मनाने गए किराएदार के मकान में चोरों ने धावा बोल, लाखों के जेवरात व नगदी पार कर ली. किरायेदार रईस ने बताया कि वह नाना के यहाँ त्यौहार के मौके पर कुर्बानी कार्यक्रम में शरीक होने गए था. पीछे से सुने मकान में चोरों ने लाखों का माल साफ कर लिया. पुलिस ने मौके का मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
ईद मनाने गए युवक के घर चोरी यह भी पढ़ें: RU में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंगलवार को होगी इलेक्शन कमेटी की बैठक
चोरों ने एक ही रात में दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी है. स्थानीय पुलिस अभी विगत दिनों में हुई चोरी की वारदात का खुलासा भी नहीं कर पाई थी, कि अज्ञात चोरों ने पुलिस के समक्ष एक और परेशानी खड़ी कर दी है. रविवार रात को अज्ञात चोरों ने एक ही मकान के दो हिस्सों में अलग-अलग रहने वाले किरायेदारों के यहां चोरी कर लाखों रूपए के जेवरात तथा नकदी चुरा ली. पुलिस ने किरायेदारों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार छावनी फाटक निवासी मुजीब खान के मकान में रईस और कय्यूम अली किराये पर रहते हैं. बताया जा रहा है कि रविवार को रईस खान किशनगढ़ अपने ननिहाल ईद के त्यौहार मनाने गया था वहीं कय्यूम अली सरवाड़ गया हुआ था. पीछे से दोनों के मकान सूने थे. अज्ञात चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए रईस के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया तथा घर में रखी साढ़े सात सौ ग्राम चांदी, 2 तोला सोने के जेवरात चुरा ले गए.
यह भी पढ़ें: सावन का आखिरी सोमवारः गहलोत ने सीएम आवास पर भागवान शिव का किया जलाभिषेक
चोरों ने रईश के घर में चोरी करने के बाद पीछे के हिस्से में स्थित कय्यूम के कमरों के ताले तौड़कर भीतर प्रवेश कर लिया. वहां से 6 तोला सोना, साढ़े छह सौ ग्राम वजनी चांदी के पायजेब तथा 40 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए. दोनों किरायदारों को चोरी की वारदात की जानकारी पडौसियों के माध्यम से सोमवार को हुई. जानकारी मिलने के बाद रईश तथा कय्यूम ब्यावर पहुंचे और सिटी थाना पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.