ब्यावर (अजमेर).शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदात पर पुलिस प्रशासन लगाम लगाने मे नाकाम साबित हो रही है. हाल ही मे हाउसिंग बोर्ड साकेत नगर मे एक मकान में हुई चोरी को एक पखवाडा भी नहीं हुआ और चोरों ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
गुरूवार रात को छावनी स्थित श्री नर्बदा कोटा स्टोन की फैक्ट्री मे दीवार कूदकर फैक्ट्री मे बने गोदम में घुसकर चोर करीब चालीस हजार रूपये की कीमत के स्क्रैप सहित एक लोहे का दरवाजा चुरा कर ले गए. फैक्ट्री मालिक जुगल गहलोत ने बताया कि गुरूवार रात को वह अपनी फैक्ट्री के ताला लगाकर घर चला गया.
शुक्रवार को अपनी फैक्ट्री आकर उसने अपनी फैक्ट्री मे बने गोदाम का दरवाजा खोला. उसके गोदाम का सामान बिखरा पड़ा था और गोदाम मे रखा सामान बिखरा पड़ा था. उसमें से 4 कट्टे स्क्रैप के गायब मिले जिसकी कीमत करीब चालीस हजार रूपए थी.