राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा स्टोन के गोदाम में चोरों का धावा...स्क्रैप सहित लोहे का दरवाजा पार - गोदाम में चोरी खबर

ब्यावर के छावनी क्षेत्र स्थित नर्बदा कोटा स्टोन की फैक्ट्री में चोरों ने धावा बोल हजारों का माल चुरा लिया. चोरों ने 40 हजार से अधिक के स्क्रैप सहित लोहे का दरवाजा पार कर लिया. इससे पूर्व भी गोदाम में चोरी की जा चुकी है. फैक्ट्री मालिक ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है.

kota stone godown news, iron scrap stolen, theft in Beawer

By

Published : Aug 9, 2019, 10:26 PM IST

ब्यावर (अजमेर).शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदात पर पुलिस प्रशासन लगाम लगाने मे नाकाम साबित हो रही है. हाल ही मे हाउसिंग बोर्ड साकेत नगर मे एक मकान में हुई चोरी को एक पखवाडा भी नहीं हुआ और चोरों ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

स्क्रैप सहित लोहे का दरवाजा पार

गुरूवार रात को छावनी स्थित श्री नर्बदा कोटा स्टोन की फैक्ट्री मे दीवार कूदकर फैक्ट्री मे बने गोदम में घुसकर चोर करीब चालीस हजार रूपये की कीमत के स्क्रैप सहित एक लोहे का दरवाजा चुरा कर ले गए. फैक्ट्री मालिक जुगल गहलोत ने बताया कि गुरूवार रात को वह अपनी फैक्ट्री के ताला लगाकर घर चला गया.

शुक्रवार को अपनी फैक्ट्री आकर उसने अपनी फैक्ट्री मे बने गोदाम का दरवाजा खोला. उसके गोदाम का सामान बिखरा पड़ा था और गोदाम मे रखा सामान बिखरा पड़ा था. उसमें से 4 कट्टे स्क्रैप के गायब मिले जिसकी कीमत करीब चालीस हजार रूपए थी.

यह भी पढ़ें- सीकर पुलिस की हवाला कारोबार को लेकर बड़ी कार्रवाई, 88 लाख रुपए के साथ युवक को किया गिरफ्तार

गहलोत ने बताया कि फैक्ट्री के आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों पर उनका शक है. पूर्व में भी फैक्ट्री में चोरी हो चुकी है. गहलोत ने बताया कि फैक्ट्री के पीछे डीएफसी का कार्य चल रहा है जिसके कारण वहां पर रखी मिट्टी बरसात के कारण बह कर फैक्ट्री की दीवार के पास आ गई है. जिस कारण अज्ञात चोर दीवार कूद कर फैक्ट्री में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसकी सूचना गहलोत ने पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच मे जुट गई है. वहीं फैक्ट्री मालिक जुगल गहलोत ने पुलिस प्रशासन से इलाके मे गश्त बढाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details