राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः चोरों ने फिर बनाया मंदिर को निशाना, दान-पात्र की राशि समेत पूजा-अर्चना का सामान चोरी - Ajmer News

अज्ञात चोरों ने मंगलवार रात को ब्यावर के साकेत नगर सेक्टर तीन में स्थित शिव मंदिर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और मंदिर से दान पात्र के साथ दूसरी सामग्री चोरी कर फरार हो गए.

Theft in Ajmer Mandir, शिव मंदिर चोरी अजमेर
चोरों ने बनाया मंदिर को निशाना

By

Published : Dec 25, 2019, 5:52 PM IST

अजमेर.लंबे समय से ब्यावर शहर में सक्रिय अज्ञात चोरों ने मंदिरों को अपना निशाना बना रखा है. यह अज्ञात चोर रात्रि के समय शहर के मंदिरों का ताला तोड़कर भीतर घुसते हैं और दान पात्रों के साथ-साथ मंदिर की पूजा-अर्चना के काम आने वाले सामान चुरा कर फरार हो जाते हैं.

चोरों ने बनाया मंदिर को निशाना

क्षेत्रवासियों और पुजारी की और से पुलिस में शिकायतें भी दी जा रही है लेकिन अब तक एक भी चोरों की पर्दाफाश नहीं होने के कारण चोरों के हौंसले बुलंद है वहीं शहर वासियों में रोष व्याप्त है. शहर में लगातार हो रही चोरियों के चलते पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था की भी पोल खुल गई है. अज्ञात चोरों ने मंगलवार बीती रात को शहर के सांकेत नगर सेक्टर तीन स्थित शिव मंदिर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और मंदिर से दान पात्र के साथ-साथ अन्य सामग्री चुराकर फरार हो गए.

पढें- अलवरः ओलवरलोड वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई

घटना की जानकारी पुजारी प्रहलाद शर्मा को बुधवार सुबह सेवा आरती के दौरान हुई. पुजारी ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दानपात्र, मंदिर में लगी पीतल की घंटी, मंदिर के छत पर लगा पीतल का गुम्बंज तथा त्रिशूल सहित अन्य सामान चुरा ले गए. पुजारी ने बताया कि दानपात्र में करीब 10 से 15 हजार रुपए थे. पुलिस ने पुजारी शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर मौका-मुआयना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details