अजमेर.जिले केक्रिश्चियनगंज थाना इलाके में एक ही रात में दो बंद मकानों के ताले टूटने की वारदात सामने आई है. दोनों मकानों से शातिर चोरों ने लाखों रुपये की ज्वैलरी और कैश चोरी किया है. पीड़ित मकान मालिकों ने शिकायत क्रिश्चियनगंज थाने में की है. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
अजमेर के 2 मकानों में चोरी की वारदात पढ़ें:कोरोना संकट में नुकसान पहुंचाने की ताक में साइबर अपराधी, रहें सावधान
पंचशील बी ब्लॉक निवासी विजय सिंह राठौड़ ने बताया कि वो जरूरी काम से अल्मोड़ा गए हुए थे और उनकी पत्नी भी गांव गई हुई थी. इसी दौरान जब पत्नी सुबह अपने घर लौटी तो मकान के ताले टूटे हुए मिले. वहीं, घर के अंदर अलमारी भी खुली मिली और समान फर्श पर बिखरा हुआ पड़ा था. ये देखते ही उनकी पत्नी ने उन्हें सूचित किया. उस समय वो जयपुर में थे और चोरी की बात सुनते ही वो फौरन अजमेर के लिए रवाना हो गए.
पढ़ें:बाड़मेर: मानवता शर्मसार, युवक को बंधक बनाकर किया अमानवीय व्यवहार
पीड़ित विजय सिंह राठौड़ ने बताया कि मकान से करीब 40 से 50 हजार रुपए कैश, सोने की चेन, सोने की अंगूठी और चांदी की अंगूठी के अलावा कुछ अन्य आभूषण चोरी की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि उसी रात उनके पड़ोसी के मकान में भी ताले टूटे हुए मिले. वो लोग भी बाहर गए हुए थे. चाबी उन्हें सौंप कर गए थे. उनके घर में चोरों ने करीब 50 से 60 हजार रुपये कैश, सोने का एक मंगलसूत्र और सोने की अंगूठी सहित अन्य आभूषण चोरी की है. विजय सिंह राठौड़ ने कहा कि चोरी की वारदात की जानकारी पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस ने मौके का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश की जा रही है.
बेहद शातिराना तरीके से की गई चोरी
पीड़ित विजय सिंह राठौड़ ने बताया कि चोर प्रोफेशनल लग रहे हैं. उन्होंने बड़े ही शातिराना अंदाज में सरिए के माध्यम से मकान के ताले इस प्रकार तोड़े की कुंडी सहित ताला बाहर आ गया. इसी तरह अंदर भी उन्होंने अलमारियों के ताले तोड़ डाले. उन्होंने बताया कि उनके मकान के बाहर गली में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. लेकिन, कैमरों में शातिर चोरों के चेहरे कैद नहीं हो सके हैं. ऐसे में लगता है कि वारदात से पहले चोरों ने कैमरे को भी बंद कर दिया होगा.