अजमेर. शहर में चोरी की वारदातों का दौर लगातार जारी है और चोर एक के बाद एक वारदातों के अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. इस बार चोरों ने एक सूने मकान और एक निर्माणाधीन पॉली हाउस में धावा बोला है. जहां से चोरों ने लगभग सवा लाख रुपए की चोरी की है. रामगंज थाना क्षेत्र स्थित अजय नगर निवासी सूरजमल ओड ने बताया कि वह मकान से बाहर गया हुआ था.
सूने मकान और पॉली हाउस में चोरों ने साफ किया हाथ लाखो की चोरी इसी दौरान चोरों ने रात में ताले तोड़कर उसके घर से चांदी के जेवरात, कंप्यूटर एलसीडी, कूलर, अनाज की तीन बोरियां सहित अन्य सामान चुरा ले गए. वहीं, चोरी किए गए माल की कीमत लगभग एक लाख रुपए है.
इस मामले की रिपोर्ट रामगंज थाना पुलिस को दी गई है. दूसरी तरफ क्रिश्चयन गंज थाना क्षेत्र के माकड़वाली रोड स्थित निर्माणाधीन पॉली हाउस में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें चोरों ने यहां रखे 90 कट्टे सीमेंट के चुराए हैं.
पढ़ें:नीलिमा हत्याकांड: पति ने दोस्त और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर की थी हत्या, वजह रोंगटे खड़े करने वाली है
मालिक मोहन कुमार ने बताया कि पुलिस को रिपोर्ट दी गई है. जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि शहर में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातों का ग्राफ बढ़ा है और पुलिस इन्हें रोकने में नाकामयाब हो रही है.
अलवर में चोरों ने दी चोरी की वारदात को अंजाम, उड़ाए की-बोर्ड और 8 हजार की नकदी
अलवर शहर की सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार रात कटोरी वाला तिवारा स्थित मैसर्स दिनेश अग्रवाल की स्क्रैप गोदाम कार्यालय से अज्ञात चोरों ने धावा बोला. जिसमें कार्यालय में रखे कंप्यूटर सीपीयू की-बोर्ड अलमारी में रखे 8 हजार की नकदी व चांदी के लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति पार कर ले गए.
वहीं चोरी की घटना का पता तब लगा जब गोदाम के कर्मचारी के लोग मंगलवार को गोदाम पर पहुंचे तो गोदाम के ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा हुआ मिला. इसके बाद उन्होंने थाने पर पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें:बीकानेर में ACB की कार्रवाई, सब इंस्पेक्टर 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
वहीं पुलिस की ओर से आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है. गोदाम मालिक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि उनका लोहे के स्क्रैप का कारोबार है. दीपावली के त्यौहार के चलते पूजन के लिए लक्ष्मी गणेश जी की चांदी की मूर्ति लेकर आए थे जो अलमारी में रखी हुई थी. साथ ही उन्होंने बताया कि अलमारी में 8 हजार रुपये नगद भी रखे हुए थे.