किशनगढ़ (अजमेर). क्षेत्र में सोमवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां शादी की खरीदारी करने आए दूल्हे सहित दो दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
मृतक किशनलाल की 25 नवंबर को शादी होने वाली थी. उसी सिलसिले में अपने दोस्त विकास और रणजीत के साथ शॉपिंग करने किशनगढ़ आया था. तीनों युवकों की मौत का समाचार सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
जानकारी के अनुसार ग्राम साली निवासी किशनलाल बैरवा, विकास और रणजीत बाइक पर सवार होकर सामान खरीदने किशनगढ़ आए थे. शाम को तीनों वापस गांव के लिए रवाना हुए. तभी हरमाड़ा चौराहे के पास तेज गति से आ रहे अज्ञात ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे तीनों उछलकर ट्रक के नीचे आ गए और ट्रक ने तीनों को कुचल दिया. हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.
पढे़ं-जयपुर: चौमूं नगर पालिका में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू
तीनों को कुचलकर ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ जमा हो गई. तीनों शव लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े थे. सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस ने पहुंचकर शवों को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस हरिशंकर शर्मा ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. सूर्यास्त होने की वजह से अब मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस अज्ञात ट्रक का पता लगाने में जुटी है.