अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से तिरंगा चादर लेकर राष्ट्रीय बुनकर कमेटी के अध्यक्ष सरफराज अहमद राजीव के नेतृत्व में अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश का भाईचारा और अमन चैन की दुआ मांगी.
काशी से सौहार्द का संदेश लेकर जत्था गुरुवार को अजमेर शरीफ में पहुंचा. राष्ट्रध्वज के रंगों वाली साढ़े 5 फुट लंबी और साढ़े 3 फुट चौड़ी चादर को काशी के बुनकरों ने करीब एक महीने में तैयार किया है. इसे बनाने में लगभग 40 से 50 हजार का खर्चा आया है.