राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घरवाले गए थे चार धाम की यात्रा पर, सूने मकान पर चोरों ने बोला धावा - RAJASTHAN

अजमेर के क्रिस्चियनगंज थाना इलाके में चोरों ने एक सूने घर को अपना निशाना बना दिया. जहां, चोरों ने लोखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस थाने में मामला दर्जा कराया, जिसके बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

By

Published : Jun 8, 2019, 8:26 PM IST

अजमेर.जिले में चोरों का बोलबाला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. चोरों ने एक बार फिर सूने मकान को अपना निशाना बनाया. किरश्चयनगंज थाना क्षेत्र स्थित हरीभाऊ उपाध्याय नगर निवासी अरविंद पारीक के यहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया.

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

वहीं, पीड़ित ने किरश्चयनगंज थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें, एलआईसी कर्मचारी अरविंद पारीक को अपने पूरे परिवार के साथ चार धाम की यात्रा करना भारी पड़ गया. कुछ अज्ञात चोरों ने रेकी कर सूना मकान ढूंढा और मौके का फायदा उठाकर अरविंद के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

अरविंद ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ चार धाम की यात्रा पर गया था और उसे अजमेर से उनके पड़ोसी का फोन आया कि उसके मकान के ताले टूटे पड़े हैं और सामान बिखरा पड़ा है. जिस पर वह अपने परिवार के साथ 2 दिन बाद अजमेर पहुंचा.

जिसके बाद पीड़ित पुलिस को शिकायत दी. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी. अरविंद ने बताया की चोर उनके घर से करीब डेढ़ लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिए हैं. वहीं, चोरों ने जो कीमती सामान नहीं था, उसे वहीं छोड़कर चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details