नसीराबाद (अजमेर). सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण करने के मुख्य आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, पिछले दिनों युवती को अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को आंजाम दिया गया था, जिसके बाद युवती ने नसीराबाद सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.
बता दें, पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया था कि 11 फरवरी की शाम वो अपने घर से खेत पर जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में आरोपी मिल गया. वो अपने तीन साथियों के साथ जबरन कार में डालकर अज्ञात स्थान पर ले गया और चाकू की नोंक पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.