नसीराबाद (अजमेर).राजस्थान की रोडवेज प्रबन्धन की अनदेखी के कारण रोडवेज बस स्टैण्ड का काफी बुरा हाल हो गया है. जिसके कारण बस स्टैण्ड पर सुविधाओं का अभाव होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, बस स्टैण्ड के अंदर की सड़क टूटी-फूटी अवस्था में होने के कारण पैदल चलना भी दूभर हो गया है, जबकि रोडवेज प्रशासन को टिकट के रूप में मिलने वाला राजस्व और स्टैण्ड के अन्दर स्थित दुकानों से लाखों रुपए प्रतिमाह किराया मिलता है.
नसीराबाद बस स्टैण्ड की हालत चरमराई बता दें कि बारिश के दिनों में स्टैण्ड की सड़के खराब होने के कारण इन सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे गड्ढे होने पर वहां मिट्टी डाल दी जाती है, जिससे सड़के उबड़-खाबड़ हो जाती है और फिर वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ऐसा हुआ है कि बूढ़े-बच्चे और गर्भवती महिलाओं को इससे काफी परेशानियां होती है, जिससे गर्भस्थ शिशु की जान भी खतरे में पड़ जाती है.
पढ़ें- अजमेर : मदार टेकरी मेला स्थल से अतिक्रमण हटाने की मांग, लामबंद हुए लोग
वहीं, कई बार रोडवेज प्रबन्धन को शिकायत करने और पूर्व में 'सरकार आपके द्वार' और 'खुला अधिवेशन' में भी मुद्दा उठाए जाने के बावजूद भी कोई सार्थक परिणाम नही निकला. वहीं यात्रियों के आवागमन की बात करे तो रोडवेज को इससे राजस्व के रूप में भारी आय होती है. इसके बावजूद भी प्रबन्धन की अनदेखी के कारण नसीराबाद बस स्टैण्ड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और उसका खामियाजा रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को उठाना पड़ता है.
नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोड़ ने रोष भरे शब्दों में बताया कि नसीराबाद रोडवेज बस स्टैण्ड की सड़क की हालत काफी खराब है, जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है. मगर प्रबन्धन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि प्रबन्धन को नसीराबाद स्टैण्ड से करीब 20 लाख रुपए राजस्व प्रतिमाह और करीब 2 लाख रुपए प्रतिमाह अंदर की दुकानों से किराए के रुप में मिलने के बावजूद भी स्टैण्ड की हालत दयनीय है.
पढ़ें- अजमेर : Paytm केवाईसी अपडेट करने का झांसा, खाते से 44 हजार पार
वहीं नसीराबाद रोड बस स्टैण्ड के प्रभारी सांवर लाल चौधरी ने बताया कि बस स्टैण्ड की सड़क टूटी-फूटी है, जिसकी शिकायत से उच्च प्रबन्धन को अवगत करा दिया गया था, जिस पर विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने भी सड़क ठीक करवाने की बात कही थी.