नसीराबाद (अजमेर). सदर थाना इलाके के देराठू मार्ग पर गत 4 नवंबर को एक युवती का अधजला शव मिला था. शव मिलने के 7 दिन बाद भी युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया.
पढ़ेंःगुर्जर आंदोलन : कैबिनेट सब कमेटी के साथ कर्नल बैंसला की वार्ता शुरू....
गौरतलब है कि 4 नवंबर को ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी थी की देराठू मार्ग पर एक युवती का अधजला शव पड़ा है. जिसकी सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक सुनील सिहाग और सदर थाना सी आई राजेश मीणा मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता देख अजमेर से एफ एस एल टीम और डॉग स्क्वाएड को बुला कर मौके से साक्ष्य उठाए गए और अधजली युवती के शव को राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया.