बिजयनगर (अजमेर).शहर की खस्ता हाल सड़क और राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. टेंपो-टैक्सी चालक विकास समिति बिजयनगर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम बिजयनगर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
गुलाबपुरा शहर को जोड़ने वाले दोनों मुख्य मार्ग नटराज टॉकीज रोड और श्मशान मार्ग कई महीनों से क्षतिग्रस्त हैं. टेंपो-टैक्सी चालक विकास समिति का कहना है, कि स्थानीय पालिका बोर्ड और राज्य सरकार शहर में विकास कार्यों की अनदेखी कर रहे हैं. विकास कार्य नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है.