राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: मौसम में हुए बदलाव के बाद सर्दी ने दिखाए अपने रंग - अजमेर न्यूज

अचानक मौसम के बदलाव के बाद लगातार सर्दी बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तेज सर्दी के कारण अब लोगों का घर से निकलना तक दूभर हो चुका है. लगातार घट रहे तापमान की वजह से यात्रियों के साथ-साथ शहरवासियों को भी ठिठुरन भरी सर्दी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ajmer news, temperature drops to 8 degrees ajmer, अजमेर न्यूज, तापमान 8 डिग्री तक गिरा अजमेर
कड़ाके की सर्दी से परेशान हुए लोग

By

Published : Dec 6, 2019, 2:00 PM IST

अजमेर.प्रदेश में अचानक मौसम के बदलाव के बाद लगातार सर्दी अपना रंग दिखा रही है. शीतलहर के कारण जहां पारा गिर रहा है तो वहीं सुबह और रात में ओस के आगोश में शहर नजर आ रहा है. तेज सर्दी के कारण अब लोगों का घर से निकलना तक दूभर हो चुका है. बढ़ती ठंड को देखते हुए लोग चाय की चुस्कियां लेने पे मजबूर हो रहे हैं. वहीं कई इलाकों में सर्दी को देखते हुए गर्म कपड़े निकल चुके हैं. इसके साथ ही सुबह और शाम अलाव जलाकर लोग सर्दी से अपना बचाव कर रहे हैं.

कड़ाके की सर्दी से परेशान हुए लोग

सुबह से सड़कों पर भी पसरा रहता है सन्नाटा...

सर्दी से निजात के लिए लोग अलाव लेते हुए और गर्म चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं खांसी-जुकाम और दमा के मरीजों की संख्या भी अस्पतालों में बढ़ने लगी है. बता दें कि अब तक अजमेर का तापमान न्यूनतम 8 डिग्री तक पहुंच चुका है, तो वहीं अधिकतम तापमान 23 रिकार्ड किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में पारा और भी ज्यादा गिरेगा औए मावट होने की भी आशंका बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने पंचायत पुनर्गठन के मामले में देरी पर जताई नाराजगी

पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगा है. राजस्थान के साथ-साथ अब अजमेर में भी सर्दी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है. इस बार पारा मौसम के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है. अजमेर में तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच चुका है. लगातार गिर रहे तापमान के चलते आम यात्रियों के साथ-साथ शहर वासियों को भी ठिठुरन भरी सर्दी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चारों ओर मौसम में बदलाव देखा जा रहा है और आसमान में भी कोहरा छाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details