राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Tanker Fire In Kishangarh : केमिकल से भरा टैंकर जला, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान - केमिकल टैंकर में आग लग गई

किशनगढ़ में रविवार को एक चलते केमिकल टैंकर में आग लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. वहीं, सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Tanker Fire In Kishangarh
Tanker Fire In Kishangarh

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2023, 10:58 AM IST

चलते ट्रैंकर में लगी आग

अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ के जयपुर रोड हाईवे पर रविवार को एक चलते केमिकल टैंकर में आग लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पहले तो आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन विफल होने पर इसकी सूचना पुलिस व दमकलकर्मियों की दी गई. हालांकि, दमकलकर्मियों के आने से पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. वहीं, टैंकर के चालक और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई.

बताया गया कि घटना किशनगढ़ के जयपुर रोड हाईवे के बांदर सिंदरी थाना क्षेत्र के नोहरिया बालाजी की है, जहां चलते एक केमिकल टैंकर में आग लग गई. वहीं, कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके कारण हाईवे पर भारी जाम जैसे हालत बन गए. इसकी सूचना पर बांदर सिंदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सके. वहीं, आग पर काबू पाने के बाद यातायात को सुचारू कराया जा सका.

इसे भी पढ़ें -Chittorgarh News : शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

दमकल प्रभारी रामप्रसाद चौधरी व दुर्गा लाल के सुपरविजन में कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी है और टैंकर पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया. फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. ऐसे में कारणों का पता लगाने के लिए टैंकर के चालक व खलासी से भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details