केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मंगलवार को मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया. ईमान, अमन और सच्चाई के लिए कुर्बानी देने वाले हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद शहर में मातमी धुनों के साथ ताजिया का जुलूस निकाला गया. जिसमें हाईदौस भी खेला गया.
केकड़ी में मातमी माहौल के साथ निकाला गया ताजिया का जुलूस
अजमेर के केकड़ी में पारंपरिक ढंग से मोहर्रम त्यौहार मनाया गया. जिसमें ताजिया का जुलूस निकाला गया. इस दौरान मातमी धुनों के साथ हाईदौस भी खेला गया.
पढ़ें- राजसमंद: गोमती नदी में नहाने गई तीन लड़कियां डूबीं, एक की मौत
इस मौके पर बड़े ताजिए के साथ छोटे ताजिए निकाले गए. यहां पर अकीदतमंद लोगों की ओर से ताजियों पर सेहरे चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा. सदर बाजार में दस्तारबंदी का आयोजन किया गया. इस दौरान हिन्दू लोगों ने मुस्लिम लोगों को दस्तारबंदी बांधकर शहर की एकता का परिचय दिया. ताजियों को परंपरागत तरीके से कर्बला में सैराब किया जायेगा. इस मौके पर हजारों की तादाद में ताजियों के साथ पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे. इस मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से भी जाप्ता तैनात रहा.