राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फरवरी 2024 में भगवान राम अपने नूतन गर्भ गृह में विराजित होंगेः स्वामी गोविंद देव गिरि - Rajasthan news

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Ayodhya) को कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा है कि फरवरी 2024 में राम लला अपने नूतन गर्भ गृह में विराजित हो जाएंगे. स्वामी गोविंद देव पुष्कर के श्री ब्रह्म सावित्री वेद विद्यापीठ के महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं.

Swami Govind Dev Giri big announcement
राम मंदिर पर स्वामी गोविंद देव गिरि का बड़ा बयान

By

Published : Feb 28, 2022, 11:02 PM IST

पुष्कर(अजमेर). श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने राम मंदिर को लेकर बड़ी घोषणा (Swami Govind Dev Giri big announcement) की है. उन्होंने कहा है कि फरवरी 2024 में राम लला अपने नूतन गर्भ गृह में विराजित हो जाएंगे. स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज इन दिनों तीर्थ नगरी पुष्कर के श्री ब्रह्म सावित्री वेद विद्यापीठ के महाशिवरात्रि पर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने पुष्कर (Swami Govind Dev Giri in Puskar) आए हैं.

स्वामी गोविंद देव गिरि ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि स्थल पर भव्य राम मंदिर अपने मूल स्वरूप में आता जा रहा है. मंदिर निर्माण के नींव के काम में अधिक समय लग गया. अब नींव का काम पूरा हो चुका है और पत्थरों का काम लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि कार्य की प्रगति को देखते हुए फरवरी 2024 में नूतन गर्भ ग्रह में राम लला को विराजित कर दिया जएगा. इसके बाद भी मंदिर के सौंदर्यकरण और पत्थर पर नक्काशी का काम चलता रहेगा.

राम मंदिर पर स्वामी गोविंद देव गिरि का बड़ा बयान

पढ़ें.जानिए, कैसा चल रहा अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण, अभी तक कितना हुआ काम ...

भगवान राम के न्याय के सिद्धांत पर काम होगा
उन्होंने राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के चलते हटाई गई दुकानों के संदर्भ में कहा कि भगवान राम के न्याय के सिद्धांत को मानते हुए राम राज्य के अनुकूल न्याय किया जाएगा. यदि वास्तविकता में किसी के हक की जमीन हटाई गई है तो उसे अन्यत्र स्थान पर भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी.

गोविंद देव गिरि ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी चिंता है. उन्होंने काशी विश्वनाथ का उदाहरण देते हुए बताया कि विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में भी काफी दुकानें हटाई गई थी. लेकिन उसमें से किसी भी दुकानदार को नाराज नहीं किया गया. दुकान हटाने के एवज में उन्हें आवश्यक राशि दान के रूप में दी गई.

पढ़ें.Dotasra on Bikaner Visit : PCC चीफ डोटासरा का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा- राम मंदिर के पैसे से बन रहे BJP के कार्यालय

पीएम के समक्ष उठाना चाहिए मुद्दा
तीर्थ गुरु पुष्कर सरोवर के संरक्षण के मुद्दे को लेकर गोविंद गिरि महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष पुष्कर के प्रतिनिधियों को मांग उठानी चाहिए. राज्य की सरकार का भी अनुकूल व्यवहार होना चाहिए. इस पर पीएम जरूर विचार करेंगे. स्वामी गोविंद देव गिरि ने आश्वासन देते हुए कहा कि जब पुष्कर के प्रतिनिधि इस मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखेंगे तो वह भी प्रधानमंत्री के समक्ष इस मांग का समर्थन अवश्य करेंगे.

हिजाब पर दिया ये बयान
हाल के दिनों में चल रहे हिजाब विवाद पर बोलते हुए स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा कि हम जिस राष्ट्र में रहते हैं, उसके नियम सबके लिए एक जैसे होने चाहिए. किसी संस्था ने यदि कोई नियम बनाए हैं तो उसका पालन किया जाना चाहिए. यदि नियम नहीं मानने हैं तो संस्था में प्रवेश न लें. यदि संस्था में प्रवेश पाकर अनुशासनहीनता की जाती है तो यह स्वीकार नहीं है.

पढ़ें.कड़ाके की ठंड में भी राम मंदिर निर्माण कार्य जारी

ओवेसी के बयान पर ये बोले
गोविंद गिरि ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में पूर्व एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के मोदी-योगी पर पहाड़ों और मठ में जाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी गीदड़ भभकी से डर कर कहीं जाने वाले नहीं हैं. दोनों को जो सेवा देश के लिए करनी है वह निरंतर करते रहेंगे. आगे आने वाले समय में कई योगी और मोदी आएंगे और भारत माता के कार्य को आगे बढ़ाएंगे.

पुष्कर स्थित श्री ब्रह्मा सावित्री वेद विद्यापीठ में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत महा रुद्रा अभिषेक और यज्ञ के आयोजनों के साथ-साथ प्रवचन कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details